![युजवेंद्र चहल के पिता और मां हुए कोरोना पॉजिटिव, क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर, 'अपने लोगों को पास रखें..'](https://c.ndtvimg.com/2021-05/rcd0jqsg_yuzvendra-chahal-with-family-instagram_650x400_15_May_21.jpg)
युजवेंद्र चहल के पिता और मां हुए कोरोना पॉजिटिव, क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर, 'अपने लोगों को पास रखें..'
NDTV India
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय बुरे हालात से गुजर रहे हैं. चहल की वाइफ धनश्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि चहल के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव (Covod-19) हैं, और साथ पापा काफी सीरियस हैं जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय बुरे हालात से गुजर रहे हैं. चहल की वाइफ धनश्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था कि चहल के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) हैं, और साथ पापा काफी सीरियस हैं जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मां का घर में इलाज चल रहा है. धनश्री से सभी से ऐसे हालात में सुरक्षित रहने की अपील की थी. अब चहल ने खुद अपने परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. चहल ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'अपने करीबी लोगों को पास रखें..' चहल ने इसके साथ दिल की इमोजी भी शेयर की है. फैन्स चहल को सांत्वना दे रहे है औऱ साथ ही उनके पिता औऱ मां के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.More Related News