
युजवेंद्र चहल की झूठ बीवी धनश्री ने पकड़ा, Video शेयर कर सबके सामने ऐसे खोल दी पोल
NDTV India
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की झूठ पकड़ी गई है. दरसअल धनश्री (yuzvendra chahal dhanashree verma) ने एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टास्टोरी पर शेयर की है जिसमें चहल अपने मोबाईल से कुछ देख रहे हैं
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की झूठ पकड़ी गई है. दरसअल धनश्री (yuzvendra chahal dhanashree verma) ने एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टास्टोरी पर शेयर की है जिसमें चहल अपने मोबाईल से कुछ देख रहे हैं. ऐसे में धनश्री अपने पति चहल का मजाक बनाते हुए उनके झूठ को सबके सामने लाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि चहल ने सोशल मीडिया पर अमेरिकन कॉमेडी शो 'Friends: The Reunion' का ट्रेलर शेयर किया है, उसी को लेकर उनकी बीवी ने उनका मजाक बनाया और वीडियो को भी शेयर किया. वीडियो में धनश्री यह कहती हुई नजर आ रहीं हैं कि जिस ट्रेलर को चहल ने शेय़र किया है उसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है और वो उसके बारे में स्टोरी शेयर कर रहे हैं. वहीं. बीवी के ऐसा कहने पर चहल कहते हैं कि उन्होंने पूरा ऐपिसोड देखा है. चहल द्वारा ऐसा कहने पर धनश्री उनसे कॉमेडी शो से संबंधित सवाल भी पूछती हैं जिसका जबाव क्रिकेटर नहीं दे पाता है. धनश्री और चहल के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैंMore Related News