
यीडा में उद्योग लगाने को आतुर बड़े निवेशक, 16000 करोड़ का निवेश कर लगेंगी 1564 फैक्ट्रियां
ABP News
यीडा में यूनिट लगाने के लिए 1564 निवेशकों ने औद्योगिक प्लॉट ले लिए हैं. बड़े निवेशकों ने यूपी में फैक्ट्री लगाने के लिए चार वर्षों में लिए 3,908 औद्योगिक प्लॉट लिए हैं.
लखनऊ: देश और विदेश के बड़े बड़े निवेशक अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में अपना उद्यम स्थापित करने को आतुर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए तैयार करायी गई नीतियों से प्रभावित होकर ही दुनिया के बड़े बड़े निवेशकों ने यीडा में अपना उद्यम स्थापित करने पर ध्यान लगाया है. बीते चार वर्षों में यीडा में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए देश तथा विदेश के 1564 बड़े निवेशको का औद्योगिक प्लाट लेना इसका सबूत है. करीब 16,523.83 करोड़ रुपए का निवेश कर इन 1564 औद्योगिक प्लाटों पर स्थापित किए जाने वाले उद्यमों में 2,60,413 लोगों को रोजगार मिलेगा. यीडा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि महज चार साल में 16,523.83 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतर रहा है. इसके अलावा तमाम निवेशकों ने यहां अपनी यूनिट स्थापित करने में रुचि दिखायी है.More Related News