
यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, देना होगा 10 लाख जुर्माना भी
Zee News
एनआईए कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में बुधवार को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को दो उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा 10 मामलों में 10 साल के कठोरतम कारावास की सजा भी सुनाई गई है. साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
नई दिल्लीः एनआईए कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में बुधवार को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को दो उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा 10 मामलों में 10 साल के कठोरतम कारावास की सजा भी सुनाई गई है. साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. Terror funding case | NIA Court in Delhi awards life imprisonment to Yasin Malik.
इससे पहले नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने बुधवार को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में दोषी कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को मृत्युदंड दिए जाने का अनुरोध किया था. मलिक ने अवैध गतिविध (रोकथाम) कानून (UAPA) के तहत लगाए गए आरोपों समेत उस पर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था.