यासीन मलिक की पत्नी मिशाल हुसैन मलिक भारत क्यों आना चाहती हैं?
BBC
कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए की एक अदालत ने टेरर फ़ंडिंग के मामले में 25 फरवरी को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है.
कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए की एक अदालत ने टेरर फ़ंडिंग के मामलों में 25 फरवरी को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है.
यासीन मलिक पर देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने, आपराधिक साज़िश रचने और ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों में शामिल होने जैसे संगीन आरोप थे. उन्होंने अदालत में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था. पाकिस्तान में रहने वाली यासीन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक का कहना है कि यासीन मलिक ने कोई भी जुर्म कबूल नहीं किया है.
उन्होंने ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो इस मामले को आगे ले जाना चाहती हैं. उनसे बात की बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री ने.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)