यामाहा YZF-R15S V3.0 यूनिबॉडी सीट के साथ हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.58 लाख
NDTV India
नई यामाहा R15S वर्जन 3.0 मॉडल पर आधारित है, हालांकि यह स्प्लिट सीटों के बजाय एक यूनिबॉडी सीट के साथ आती है.
इंडिया यामाहा मोटर ने 2021 YZF-R15S V3.0 फुल फेयर्ड मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की घोषणा की है. जैसा कि पिछले-जनरेशन मॉडल के साथ देखा गया है, 'एस' का मतलब है कि R15 एक यूनिबॉडी सीट के साथ आई है, जिसने नियमित मॉडल में लगी टू-पीस स्प्लिट सीट की जगह ली है. जैसा कि नाम से संकेत मिलता है, नया R15S एडिशन 3.0 मॉडल पर आधारित है, और इसे भारत में YZF-R15 V4 मॉडल के साथ बेचा जाएगा. मोटरसाइकिल केवल रेसिंग ब्लू रंग में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत ₹ 1,57,600 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
More Related News