![यामाहा MT-15 मॉन्स्टर ऐनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत ₹ 1.48 लाख](https://c.ndtvimg.com/2021-08/i23c33bg_yamaha-mt15-monster-energy-motogp-edition_625x300_23_August_21.jpg)
यामाहा MT-15 मॉन्स्टर ऐनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत ₹ 1.48 लाख
NDTV India
तकनीक रूप से मॉन्स्टर ऐनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और बाइक सामान्य मॉडल वाले 155 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन में आई है.
इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लि. ने MT-15 का मॉन्स्टर ऐनर्जी यामाहा मोटोजीपी प्रेरित एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,47,900 रखी गई है. नए MT-15 मॉन्स्टर ऐनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन को सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं जिसमें बाइक के टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग दी गई है. तकनीक रूप से मॉन्स्टर ऐनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और बाइक सामान्य मॉडल की तरह 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन में आई है जो यामाहा वायएफज़ैड-आर15 में मिलता है और वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन के साथ आता है.More Related News