
यामाहा रेज़ैडआर मॉन्स्टर ऐनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत ₹ 81,330
NDTV India
नई रेज़ैड मोटोजीपी एडिशन के साथ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं जिसमें यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग स्कूटर के बॉडी पैनल्स पर मिली है. जानें कितनी बदली स्कूटर?
इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लि. ने यामाहा रेज़ैडआर स्कूटर का मॉन्स्टर ऐनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 81,330 है. नई रेज़ैड मोटोजीपी एडिशन के साथ कॉस्मैटिक बदलाव पेश किए गए हैं जिसमें यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग स्कूटर के बॉडी पैनल्स पर मिली है. तकनीक रूप से स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और नई रेज़ैडआर 125 एफआई हाईब्रिड के साथ फसीनो 125 एफआई हाईब्रिड के जैसे नई स्कूटर को भी 125 सीसी का हाईब्रिड इंजन मिला है जो फ्यूल-इंजैक्टेड, ब्लू कोर इंजन है. 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 6,500 आरपीएम पर 8 बीएचपी ताकत और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.More Related News