
यामाहा फसीनो 125 FI हाईब्रिड स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 70,000 से शुरू
NDTV India
यामाहा फसीनो 125 FI हाईब्रिड के साथ 125 सीसी एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजैक्टेड, ब्लू कोर इंजन दिया गया है. जानें स्कूटर की नई तकनीक के बारे में...
यामाहा मोटर इंडिया ने नई फसीनो 125 फ्यूल इंजैक्टेड हाईब्रिड स्कूटर देश में लॉन्च कर दी है जिसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 70,000 रखी गई है. स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 76,530 तय की गई है. नई यामाहा फसीनो 125 FI हाईब्रिड के साथ स्मार्ट मोटर जनरेशटर सिस्टम दिया गया है जो असल में एक इलेक्ट्रिक मोटर है और खड़ी स्कूटर को रफ्तार देते समय ऐक्सेलरेटर दबाते ही इंजन को ताकत देती है. इससे शुरू में स्कूटर के इंजन में महसूस होने वाली ताकत की कमी दूर होती है.More Related News