यामाहा ने ई01 और ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दर्ज ट्रेडमार्क का आवेदन
NDTV India
ईसी-05 यामाहा और ताईवान की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी गोगोरो ने मिलकर बनाई है जिसके लिए 2018 में दोनों कंपनियों ने साझेदारी की थी. पढ़ें पूरी खबर...
यामाहा ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों ई01 और ईसी-05 के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है जिनके कॉन्सेप्ट को 2019 टोक्यो मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था. इन उत्पादों के नाम पर अधिकार हासिल करने के लिए आवेदन के साथ यामाहा ने इनपर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के अधिकार भी मांगे हैं, ताकि कोई भी इन उत्पादों की नकल ना कर सके. नई यामाहा ई01 बाज़ार में मौजूद सामान्य इंधन से चलने वाली 125 सीसी स्कूटर जैसा प्रदर्शन करेगी और यह घर में चार्जिंग की बेहतर व्यवस्था के अलावा सस्ते मेंटेनेन्स और रनिंग कॉस्ट जैसे फायदे ग्राहकों को पहुंचाएगी.More Related News