
यामाहा के चुनिंदा मोटरसाइकिल और स्कूटर पर मिल रहा आकर्षक ऑफर, यहां जानें पूरी स्कीम
NDTV India
ऑफर और आकर्षक फाइनेंस स्कीम 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर, यामाहा FZ 15 मॉडल रेंज, यामाहा YZF-R15 V3 और YZF-R15 V3 S मॉडल पर लागू हैं.
यामाहा मोटर इंडिया ने अपने टू-व्हीलर श्रंखला के कुछ मॉडलों पर जनवरी 2022 के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. कंपनी यामाहा के 125 cc हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज, यामाह FZ 15 मॉडल रेंज, यामाहा YZF-R15 V3 और यामाहा YZF-R15 V3 S मॉडल्स पर खास फाइनेंस स्कीम और कैश बैक ऑफर दे रही है. ऑफ़र सिर्फ 31 जनवरी, 2022 तक मान्य होंगे. ऑफ़र में कम डाउनपेमेंट, कम ब्याज दरें और कुछ मॉडलों पर कैश बैक शामिल हैं. यामाहा पहले से ही R15 की चौथी पीढ़ी का मॉडल पेश कर रही है, जिसे यामाहा YZF-R15 V4 कहा जाता है, जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी के इस यामाहा V4 मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है.
More Related News