यामाहा इंडिया ने अपनी स्कूटर रेन्ज पर दिए फेस्टिवल ऑफर्स, इसी महीने मिलेगा लाभ
NDTV India
त्योहारों के मौसम में ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर के लिए दिए हैं और इनका फायदा 31 अक्टूबर 2021 तक यामाहा डीलरशिप के ज़रिए लिया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...
यामाहा मोटर इंडिया अक्टूबर में अपनी 125 सीसी स्कूटर रेन्ज पर खास कैशबैक ऑफर्स और आकर्षक फायनेंस स्कीम उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि त्योहारों के मौसम में सभी ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर महीने के लिए दिए हैं और इनका फायदा 31 अक्टूबर 2021 तक यामाहा डीलरशिप के ज़रिए लिया जा सकता है. कैशबैक ऑफर्स भारत में फिलहाल रु 3,000 से रु 4,000 तक याहामा की 125 सीसी स्कूटर रेन्ज पर दिए जा रहे हैं. इन स्कूटर्स में यामाहा फसीनो 125 एफआई हाईब्रिड और नॉन हाईब्रिड, यामाहा रे ज़ैडआर 125 एफआई और यामाहा रे ज़ैडआर स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाईब्रिड और नॉन हाईब्रिड शामिल हैं.
More Related News