
यात्री वाहन रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2021 में 26 प्रतिशत गिरा: जाटो इंडिया
NDTV India
जाटो डायनेमिक्स इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने कुल 2,06,831 यात्री वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 2,79,745 था.
JATO डायनमिक्स इंडिया ने देश में अप्रैल 2021 में रजिस्टर हुए नए वाहनों के आंकड़ों का ख़ुलासा किया है. साझा किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में अप्रैल 2021 में यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन में पिछले महीने के मुकाबले 26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. मार्च 2021 में रजिस्टर हुए 2,79,745 वाहनों की तुलना में अप्रैल में कुल 2,06,831 यात्री वाहन ही रजिस्टर हुए. इसी अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 853,362 इकाईयों का रहा, जो मार्च 2021 से 29 प्रतिशत कम था जब देश में कुल 11,95,445 दो पहिया रजिस्टर किए गए थे. Passenger vehicle #registrations in April '21 declined by 26% on a monthly basis. The sales of 2 and 3 wheelers and CVs remain in the negative. PV OEMs have built higher channel inventory in anticipation of further disruption of production. pic.twitter.com/OsUGiGNHhcMore Related News