
यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में चिप की कमी के कारण आई 27% सालाना गिरावट
NDTV India
जहां निर्माता त्योहारी सीजन से बेहतर बिक्री की उम्मीद कर रहे थे, वहीं सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी और कच्चे माल की लागत में भारी बढ़ोतरी ने ऑटो उद्योग के लिए खेल बिगाड़ा है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने अक्टूबर 2021 के लिए देश में वाहनों की मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 2,26,353 इकाई रही, जो पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत की गिरावट है. अक्टूबर 2020में देश में कुल 3,10,694 वाहनों की बिक्री हुई थी. जहां ऑटो निर्माता त्योहारी सीजन से बेहतर बिक्री की उम्मीद कर रहे थे, वहीं सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी और कच्चे माल की लागत में भारी बढ़ोतरी ने ऑटो उद्योग के लिए खेल बिगाड़ा है.
More Related News