यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज 227 ट्रेनों को किया रद्द, 6 ट्रेनों को किया रिशेड्यूल
ABP News
आज यानी 24 मार्च 2022 को रेलवे ने कुल 227 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में बहुत सी इंटरसिटी ट्रेनें हैं, जिससे रेल पटरियों की देखरेख के कारण कैंसिल किया है.
रेलवे हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न हिस्सा है. हर दिन लाखों की संख्या में यात्री रेलवे की सेवाओं का इस्तेमाल कर यात्रा करते है. रेलवे भी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर दिन प्रयास करता रहता है. लेकिन, जब रेलवे ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट करता हैं तो लोगों को भारी असुविधा होती है. लोग ट्रेन में ट्रैवल करने के लिए महीनों पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं. ऐसे में यात्री से कुछ दिन या घंटे पहले ट्रेनों को कैंसिल किया जाता तो इससे यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है. इसके साथ ही रेलवे को बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है.
लेकिन, ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ठंड के मौसम में ट्रेनों को कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण कैंसिल कर दिया जाता है. वहीं बरसात के मौसम में बहुत ज्यादा बारिश के कारण रेल की पटरियां पानी में डूब जाती हैं. ऐसे में ट्रेनों के टाइम में बदलाव या उन्हें रद्द करना पड़ता है. इसके अलावा तूफान आदि के कारण भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. आज भी रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल किया है. इन सभी को अलग-अलग कारण रद्द किया गया है.