यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज किया 171 ट्रेनों को कैंसिल, कई ट्रेनें डायवर्ट, चेक करें लिस्ट
ABP News
आज 6 अप्रैल 2022 को कुल 171 ट्रेनों को रद्द किया है. इसमें 149 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है और 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.
हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे करता है. इसमें हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. लेकिन, कई बार किसी कारणवश ट्रेन को अगर कैंसिल, रद्द या रिशेड्यूल किया जाता है तो ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही रेलवे को भी भारी वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ता है.
आपको बता दें कि रेलवे का ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के पीछे कई कारण होते हैं. इसमें सबसे मुख्य कारण होता है खराब मौसम और रेल की पटरियों की मरम्मत. आपको बता दें कि हर दिन कई ट्रेनों को रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण कैंसिल करना पड़ता है. यह तो हम जानते हैं कि हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे करता है. ऐसे में रेल के पटरियों पर हजारों ट्रेनों के चलने के कारण इसका रखरखाव बहुत जरूरी है. इस कारण कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. इसके अलावा खराब मौसम जैसे तूफान या सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. आज के दिन ट्रेनों को अलग-अलग कारण से कैंसिल करना पड़ा है.