यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रूट पर चलने जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें, जानें बुकिंग सहित बाकी डिटेल
AajTak
Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई रूट पर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इनमें से कई ट्रेनों की बुकिंग 10 अप्रैल से शुरु हो रही हैं. पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम- नागरकोइल और राजकोट- कोयम्बटूर सहित कई रूट पर ट्रेन चलेंगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और मांग को देखते हुए कई रूट पर लगातार विशेष ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिमी रेलवे कई अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम- नागरकोइल और राजकोट- कोयम्बटूर, जयपुर-इंदौर, बांद्रा टर्मिनस और बरौनी के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. WR to run one more additional Bi - Weekly special train between Indore and Jaipur. The booking of Train No 09773 will open on 11thApril, 2021 at nominated PRS counters and on IRCTC website. pic.twitter.com/xNhHizjkIX WR to run one more additional weekly special train between Bandra Terminus and Barauni. The booking of Train No 09097 will open on 10thApril, 2021 at nominated PRS counters and on IRCTC website. pic.twitter.com/IL7omnSyPF - ट्रेन नंबर 06335/06336 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पश्चिमी रेलवे द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, ट्रेन नंबर 06335/06336 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दरअसल, ट्रेन नंबर 06335 गांधीधाम-नागरकोइल साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार को गांधीधाम से 10.45 मिनट पर चलेगी और रविवार 6.30 बजे नागरकोइल यात्रियों को लेकर पहुंच जाएगी. बता दें कि ये ट्रेन 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक सेवा देगी. नागरकोइल-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 06336 हर मंगलवार को नागरकोइल से चलेगी और गुरुवार को गांधीधाम पहुंचेगी.More Related News