यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन राज्यों से आने वाले यात्रियों के घर पहुंचकर टीम करेगी कोरोना जांच
Zee News
यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ की स्थिति बेहद खराब हैं क्योंकि सबसे ज्यादा मामले यहीं आ रहे हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ की स्थिति बेहद खराब है, क्योंकि सबसे ज्यादा मामले यहीं आ रहे हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर मुंबई,दिल्ली, केरल जैसे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. जिला प्रशासन को भेजा जाएगा ब्योरा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों में अभी यात्रियों यात्रा का पूरा ब्योरा जैसे नाम,पता और मोबाइल नंबर देना होता है. इसे रेलवे अपने पास रखेगा. बाहर से आने वाले यात्रियों की डिटेल संबंधित जिला प्रशासन को भेजी जा रही है.More Related News