यात्रा करने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया 168 ट्रेनों को रद्द, कई ट्रेनें डायवर्ट
ABP News
कुल 136 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है और 32 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. आज 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
देश में शायद ही ऐसा कोई नागरिक है जिसमें ट्रेन में कभी यात्रा न की हो. हर दिन रेलवे हजारों ट्रेन का संचालन करता है. इन ट्रेनों में करोड़ों की संख्या में यात्री एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. इस कारण रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है.आमतौर पर ट्रेन में कंफर्म टिकट प्राप्त करने के लिए लोगों को महीनों पहले रिजर्वेशन करवाना पड़ता है.ऐसे में आखिरी वक्त में टिकट कैंसिल हो जाए तो यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ट्रेन कैंसिल होने पर रेलवे को भी भारी वित्तीय नुकसान होता है.
आपको बता दें कि रेलवे का ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के दो मुख्य कारण होता है. पहला कारण होता है खराब मौसम. कई बार बारिश, तूफान, ठंड के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों के कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है. इसके अलावा रेलवे समय-समय पर रेल की पटरियों की मरम्मत करता है. इसका कारण यह है कि एक दिन में हजारों की संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों से गुजरती है. ऐसे में रेल की पटरियों के रखरखाव के लिए पटरियों को समय-समय पर मरम्मत की जरूरत पड़ती है. आज के दिन रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल कर दिया है.