यह हैं ₹ 10 लाख से सस्ती भारत की 5 बेहतरीन सीवीटी ऑटोमैटिक कारें
NDTV India
पारंपरिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के अलग, CVT गियर का उपयोग नहीं करता है. इसके बजाय, यह इसमें एक दो-चरखी तकनीक दी जाती है जो इंजन को एक आदर्श पावर बैंड में रखती है, और जब भी आवश्यक हो तो एक्सेलेरेशन मिल जाता है.
सीवीटी या कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन उन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से एक है जो हाल के वर्षों में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. सीवीटी गियरबॉक्स से लैस कारों पर कोई क्लच पेडल नहीं होता है. पारंपरिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के अलग, CVT गियर का उपयोग नहीं करता है. इसके बजाय, यह इसमें एक दो-चरखी तकनीक दी जाती है जो इंजन को एक आदर्श पावर बैंड में रखती है, और जब भी आवश्यक हो एक्सेलेरेशन मिल जाता है. हमने आपके लिए सीवीटी ट्रांसमिशन वाली ऐसी पांच बेहतरीन कारें चुनी हैं जिन्हें आप ₹ 10 लाख (एक्स-शोरूम) के कम में ख़रीद सकते हैं.More Related News