![यह सम्मान हासिल करने वाले राहुल बने सिर्फ 10वें भारतीय बल्लेबाज, लेकिन इस इंडियन का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही मुश्किल](https://c.ndtvimg.com/2021-08/8rq81268_kl-rahul_625x300_12_August_21.jpg)
यह सम्मान हासिल करने वाले राहुल बने सिर्फ 10वें भारतीय बल्लेबाज, लेकिन इस इंडियन का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही मुश्किल
NDTV India
Eng vs Ind 2nd Test: राहुल ने बहुत ही उम्दा बैटिंग की और वह 127 रन बनाकर नाबाद रहे. बस केएल राहुल के चाहने वालों के लिए यही सबसे बड़ी निराशा रही कि उनका हीरो खेल शुरू होते ही पहले ही ओवर में सिर्फ दो रन जोड़कर आउट हो गया. केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी का नाम है.
England vs India 2nd Test: भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन 127 रन बनाकर लॉर्ड्स मैदान पर वह कारनामा कर दिखाया, जो उसने पहले सिर्फ नौ ही भारतीय बल्लेबाज कर सके थे. और वह था इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ने का कारनामा. राहुल ने बहुत ही उम्दा बैटिंग की और वह 127 रन बनाकर नाबाद रहे. बस केएल राहुल के चाहने वालों के लिए यही सबसे बड़ी निराशा रही कि उनका हीरो खेल शुरू होते ही पहले ही ओवर में सिर्फ दो रन जोड़कर आउट हो गया. केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी का नाम है.More Related News