
''यह शहीदों की शहादत को याद करने का समय'' : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बोले CM केजरीवाल
NDTV India
कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार ने आज़ादी के 75 साल मानने के लिये भव्य प्लान तैयार किए है.स्कूलों में देशभक्ति की स्पेशल क्लास लगाई जाएंगी. अलग से पाठ्यक्रम बनाया जाएगा ताकि बच्चों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी जा सके.
'आज़ादी के 75 साल सभी देशवासियों को मुबारक. यह समय है शहीदों की शहादत याद करने का. यह समय है उन हज़ारों लोगों के संघर्ष को याद करने का जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपनी ज़िंदगी क़ुर्बान कर दी. यह समय है पिछले 75 साल में भारत ने ढेरों उपलब्धियाँ हासिल की, उनको याद करने का.' यह विचार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश की आजादी को 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार ने आज़ादी के 75 साल मानने के लिये भव्य प्लान तैयार किए है.स्कूलों में देशभक्ति की स्पेशल क्लास लगाई जाएंगी. अलग से पाठ्यक्रम बनाया जाएगा ताकि बच्चों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी जा सके.More Related News