यह मजाक नहीं! इस देश में बर्गर से भी कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं घर
ABP News
रोम से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मेन्ज़ा, शहर हाल ही में इटली के 1 यूरो हाउस प्रोजेक्ट में शामिल हुआ है.
महानगरों में ऊंची कीमतों के चलते एक घर खरीदने का लाखों लोगों का सपना जीवनभर में कभी पूरा ही नहीं हो पाता है. हालांकि, ऐसे लोग यह पढ़कर जरूर सांत्वना पा सकते हैं कि उनके पसंसीदा फास्ट फूड पिज्जा और बर्गर का मूल देश अपने यहां पर घरों के खरीदने पर बड़ी छूट दे रहा है. रोम से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मेन्ज़ा, शहर हाल ही में इटली के 1 यूरो हाउस प्रोजेक्ट में शामिल हुआ है. मेन्ज़ा शहर रोम के लैटियम क्षेत्र का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसने 1 यूरो यानी 87.05 रुपये (बिल्कुल मैकडॉनल्ड्स के चिकन मैकग्रिल बर्गर की कीमत के बराबर) में घरों की बिक्री शुरू की है.More Related News