![''यह बिल लोकतंत्र को नष्ट कर देगा'' : NCT Bill को लेकर राज्यसभा में हंगामा, नहीं हो सकी चर्चा](https://c.ndtvimg.com/a1s8vc8_mallikarjun-kharge-no-trust-motion_625x300_20_July_18.jpg)
''यह बिल लोकतंत्र को नष्ट कर देगा'' : NCT Bill को लेकर राज्यसभा में हंगामा, नहीं हो सकी चर्चा
NDTV India
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को ज्यादा अधिकार देने के लिए लाए गए बिल का विरोध करते हुए कहा, यह बहुत खतरनाक बिल है. यह चुनी हुई सरकार (इलेक्टेड गवर्नमेंट) का अधिकार छीनने वाला बिल है. लोकतंत्र को खत्म करने वाला बिल है. आप लेफ्टिनेंट गवर्नर को सरकार बनाना चाहते हैं
राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 (NCT Bill) को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन यानी राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को ज्यादा अधिकार देने के लिए लाए गए बिल का विरोध करते हुए कहा, 'यह बहुत खतरनाक बिल है. यह चुनी हुई सरकार (इलेक्टेड गवर्नमेंट) का अधिकार छीनने वाला बिल है. लोकतंत्र को खत्म करने वाला बिल है. आप लेफ्टिनेंट गवर्नर को सरकार बनाना चाहते हैंMore Related News