
यह बल्लेबाज था क्रिकेट का पहला 'ओरिजनल' मैच फिनिशर, ऐसे करता था मैच खत्म..देखें Video
NDTV India
माइकल बेवन (Michael Bevan) को वनडे क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. अपने वनडे करियर में बेवन का औसत 50 से ज्यादा रहा है. बेवन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए संकट मोचन बल्लेबाज के तौर पर जाने गए. 90 के दशक में जब कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम हार के करीब होती थी, तब यह बल्लेबाज क्रीज पर जम जाता था
Happy Birthday Michael Bevan: वर्तमान क्रिकेट में एम एस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच फिनिशर माना जाता था लेकिन माही से पहले भी एक ऐसा बल्लेबाज था जो सही मायने में क्रिकेट का पहला मैच फिनिशर.बल्लेबाज कहलाया. वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लबाज माइकल बेवन (Michael Bevan) थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल बेवन का आज जन्मदिवस है. बेवन को वनडे क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. अपने वनडे करियर में बेवन का औसत 50 से ज्यादा रहा है. अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मध्यम क्रम के बल्लेबाज ने 46 अर्धशतक जमाए और साथ ही 6 शतक जमाने का कमाल किया.More Related News