यह फैसला अचानक नहीं था... कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जानें क्या है पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार का पहला रिएक्शन
ABP News
Punjab Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने कांग्रेस पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब उन्होंने कहा, 'ये आसान फैसला नहीं था लेकिन मैं इसे और जारी नहीं रख सकता.'
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. अश्विमी ने कहा, "ये आसान फैसला नहीं था लेकिन मैं इसे और जारी नहीं रख सकता."
दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मैंने बहुत दुखी मन से ये फैसला लिया है. पार्टी नेतृत्व को सोचना चाहिए कि पार्टी के निष्ठावान लोग क्यों धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. मैंने ये फैसला अपनी अस्मिता और सम्मान को समक्ष रखकर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे कंधे इतने मजबूत नहीं हैं कि इस तरह के उदासीनता के भार को उठा सकें. अश्विनी ने आगे कहा कि, कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक भूमिका और भी कम हो जाएगी. मैं अब और दम से राजनीति करूंगा और अपनी तकदीर खुद लिखूंगा. आज देश को लोगों को जोड़ने वाली राजनीति की जरूरत है."