![यहूदियों को मरवाने वाले आइकमेन को पकड़ने की कहानी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/6767/production/_118517462_p09hnxtk.jpg)
यहूदियों को मरवाने वाले आइकमेन को पकड़ने की कहानी
BBC
मई 1960 को मोसाद के जासूसों ने आइकमेन को ढूंढ निकाला और उसे पकड़ कर इसराइल ले आए जहां उसे फांसी की सज़ा दी गई. क्या था पूरा मामला बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.
लाखों यहूदियों को मरवाने वाला एडोल्फ आइकमेन दूसरे विश्व युद्ध के बाद अर्जेंटीना भाग गया था और वहां नाम बदल कर रहने लगा था. 20 मई 1960 को मोसाद के जासूसों ने उसे ढूंढ निकाला और उसे पकड़ कर इसराइल ले आए जहां उसे फांसी की सज़ा दी गई. क्या था पूरा मामला बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में. कैमराः रसल फ़ज़ल वीडियो एडिटः देबलिन रॉय (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News