
'यही BJP का चरित्र है', ममता बनर्जी पर हुए हमले पर बोले AAP नेता, कोलकाता से कश्मीर तक सियासी उबाल
NDTV India
सिसोदिया ने कहा, बंगाल में जो किया गया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक सीटिंग मुख्यमंत्री के साथ इस तरह से हमला करवाना, यह भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट है और ये उनका चरित्र भी है. उन्होंने कहा कि इसी तरह के हमले करके ये आगे बढ़ना चाहते हैं.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हुए हमले की निंदा की है. सिसोदिया ने कहा है कि बंगाल चुनावों में खिसकती जमीन से बीजेपी के नेता बौखलाहट में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले करवाना बीजेपी का चरित्र है.More Related News