‘यहां नर्क जैसा माहौल है’: अफ़ग़ानिस्तान के भूखे बच्चों को बचाने की जंग
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के अस्पतालों में डॉक्टर बिना वेतन के काम कर रहे हैं. इन डॉक्टरों ने बीबीसी से बात की और बताया कि अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय त्रास्दी कितनी बर्बर है और वो कैसे बेबस हैं.
अफ़ग़ानिस्तान के अस्पतालों में बहुत से डॉक्टर कई महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे हैं. इन डॉक्टरों ने बीबीसी से बात की और देश में घटित हो रही बर्बर मानवीय त्रास्दी के बारे में बताया. मौजूदा हालात ने डॉक्टरों के लिए मरीज़ों की देखभाल करना असंभव सा कर दिया है.
इस रिपोर्ट में सभी नाम बदल दिए गए हैं.
वो युवा महिला डॉक्टरों से रहम की भीख मांगते हुए अपने आप को और अपने बच्चों को जान से मार देने की गुज़ारिश कर रही थी. डॉ. नूरी सीजेरियन ऑपरेशन के ज़रिए बच्चों को जन्म देने ही वाली थीं कि वो महिला टूट कर रोने लगी. ये मध्य अफ़ग़ानिस्तान का वाक़या है.
वो रोते हुए कह रही थी, "मैं नहीं जानती की मैं ख़ुद कैसे ज़िंदा रहूंगी, ऐसे हालात में मैं एक और इंसान को दुनिया में कैसे ला सकती हूं. " डॉ. नूरी के वॉर्ड में भर्ती होने वाली महिलाओं इतनी कुपोषित हैं कि वो जानती हैं कि वो अपने बच्चे को अपना दूध तक नहीं पिला पाएंगी.
अफ़ग़ानिस्तान: अनस हक्कानी ने बीबीसी से कहा, सभी पक्षों को एक-दूसरे को माफ़ कर देना चाहिए