
यहां देखें नीले रंग का केला, वनीला आइसक्रीम के जैसा है स्वाद
NDTV India
आपने पीले और हरे केले देखें होंगे, लेकिन क्या आपने कभी नीले केले के बारे में सुना है? आईए जानते हैं नीले केले के बारे में.
केले ज्यादातर लोगों को पसंद होंगे. हम सभी ने केले के काफी फायदे पढ़ें और सुने हैं.केला ऐसा फल है जो कच्चे और पकने दोनों रूपों में सेवन कर सकते हैं. जब केला कच्चा होता है तब उसका छिलका हरा होता है वहीं, जब केला पक जाता है तो उसका छिलका पीला हो जाता है. आपने पीले और हरे केले देखें होंगे, लेकिन क्या आपने कभी नीले केले के बारे में सुना है?More Related News