यहां चलती है Krunal Pandya की 'दादागिरी', इस खिलाड़ी ने परेशान होकर छोड़ी टीम
Zee News
सीनियर बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने बड़ौदा की टीम को छोड़ने का फैसला किया है. ये फैसला उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि उनका क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से मतभेद हो गया था.
नई दिल्ली: अनुभवी बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने पिछले सत्र में कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ मतभेदों के बाद बड़ौदा क्रिकेट टीम से नाता तोड़ लिया है. बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने उन्हें एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भी जारी कर दी है. बीसीए सचिव अजित लेले ने गुरुवार को पीटीआई को इसकी पुष्टि की. It is because of him. Success has been on his head now. How many cricket association will loose out on a player who is in the Indian team probables list? Deepak Hooda leaving baroda cricket is a huge loss. He could have easily given his services for another ten years as he is still young. As a Barodian It’s utterly disappointing! बीसीए ने जनवरी में ‘अनुशासनहीनता’ और ‘खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान’ पहुंचाने के लिए हुड्डा (Deepak Hudda) को पिछले घरेलू सत्र में निलंबित किया था. हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले शिविर छोड़कर चले गए थे. हुड्डा ने दावा किया था कि पंड्या ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. छब्बीस साल के हुड्डा ने 2014 में प्रथम श्रेणी पदार्पण किया और 46 मैचों में नौ शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2,908 रन बना चुके हैं. दाएं हाथ के आफ स्पिनर हुड्डा के नाम 20 विकेट भी दर्ज हैं. — Riken Thakkar (@RikenThakkar) — Irfan Pathan (@IrfanPathan)More Related News