यहां गिरा था सती की जांघ का एक हिस्सा, 51 शक्तिपीठों में एक है यह मंदिर, जानें शक्तिपीठ बनने की कथा
ABP News
Shakti Peeth: 51 शक्तिपीठों में एक पटन देवी का मंदिर बिहार के पटना जिले में स्थित है. मान्यता है कि यहां पर मां भगवती के तीन रूपों की पूजा करने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइये जानें शक्तिपीठों के निर्माण की पौराणिक कथा.
Shaktipeeths Patan Devi: पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में कुल 51 शक्तिपीठों को स्थापित किया गया है. इनमें से बिहार के पटना जिले में स्थित पटन देवी का मंदिर भी एक शक्तिपीठ है. देवी भागवत पुराण के अनुसार, यहां पर सती की दाहिनी जांघ गिरी थी. इसलिए इस स्थान को शक्तिपीठ के रूप में मान्यता प्राप्त है. तंत्र चूड़ामणि ग्रंथ के मुताबिक, यह शक्तिपीठ अर्थात बड़ी पटन देवी मंदिर तंत्र साधना के लिए महत्त्वपूर्ण स्थान है. यहां पर वैदिक पूजा सार्वजनिक रूप से होती है, वही तांत्रिक पूजा के समय मंदिर का पट बंद रहते हैं. यहां भगवती दुर्गा के तीन रूपों- महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की पूजा होती है. क्या है शक्ति पीठों के बनने की कथाMore Related News