
यहां की लट्ठमार होली में बरसता है प्रेम, जानिए दुनिया में क्यों मशूहर है ब्रज की होली!
Zee News
नंद गांव में लट्ठमार होली अगले दिन यानी 24 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी. इसमें महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं. पुरुष महिलाओं के वार से अपने को बचाते हैं.
होली रंगों का त्योहार है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन करने की परंपरा है और फिर अगले दिन होली मनाई जाती है. होली पर्व का केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व है. उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना कस्बे में कल दुनिया भर में प्रसिद्ध ब्रज की लट्ठमार होली खेली जाएगी और ऐसा ही आयोजन अगले दिन बुधवार को नंदगांव में होगा. गौरतलब है कि दूर दूर से लोग लट्ठमार होली को देखने के लिए बरसाना और नंदगांव आते हैं.More Related News