
यश धुलः अंडर-19 टीम के कप्तान जिनके शतक ने भारत को फ़ाइनल में पहुंचाया
BBC
वेस्ट इंडीज़ में हो रहे अंडर-19 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. कप्तान यश धुल की शानदार 110 रन की पारी की ख़ूब चर्चा हो रही है.
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल के शानदार शतक के दमपर टीम इंडिया विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंच गई है. बुधवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से मात दी है. ये लगातार चौथी बार है जब भारत अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में खेलेगा.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाले कप्तान यश धुल ने 110 गेंदों पर 110 रन बनाए. उपकप्तान शेख़ राशिद के साथ 204 रन की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया. शेख़ राशिद ने 108 गेंदों पर 94 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की तरफ़ से विकी ओस्तवाल ने 3 तो रवि कुमार और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट चटकाए.
रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन टीम इंडिया का शनिवार को फ़ाइनल में इंग्लैंड से होगा.
इसी के साथ यश धुल तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में शतक जड़ा है. इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने किया है.