यरुशलम में यहूदियों के मार्च से पहले अल-अक़्सा के पास फिर हुईं हिंसक झड़पें
BBC
यहूदियों के नेशनलिस्ट मार्च से पहले अल-अक़्सा मस्जिद के पास फ़लस्तीनियों और सुरक्षा बलों में हिंसक झड़पें हुई हैं.
यरुशलम में इसराइली पुलिस और फ़लस्तीनियों के बीच एक बार फिर झड़पें हुई हैं. बताया गया है कि पुराने शहर में स्थित अल-अक़्सा मस्जिद के पास फ़लस्तीनियों ने इसराइली सुरक्षा बलों पर पत्थरबाज़ी की, जिसके जवाब में उन्होंने भीड़ पर ग्रेनेड दागे. यह घटना यरुशलम में यहूदियों के नेशनलिस्ट मार्च से पहले हुई है, जिसकी वजह से इलाक़े में तनाव और बढ़ गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते तीन दिन से जारी हिंसा में 20 से ज़्यादा इसराइली पुलिसकर्मी और सैकड़ों फ़लस्तीनियों के घायल होने की ख़बर है. अनुमान है कि सोमवार को यरुशलम दिवस पर होने वाले फ़्लैग मार्च के दौरान शहर में और हिंसा हो सकती है.More Related News