![यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर 'गंभीर जवाब' के बाद दीपिका कुमारी ने गौतम को कहा शुक्रिया](https://c.ndtvimg.com/2021-06/2mbqir6c_deepika-kumari-_625x300_29_June_21.jpg)
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर 'गंभीर जवाब' के बाद दीपिका कुमारी ने गौतम को कहा शुक्रिया
NDTV India
दरअसल विश्व में नंबर एक दीपिका कुमारी (Deepika kumari) सहित भारत के कुछ शीर्ष तीरंदाजों ने यमुना खेल परिसर को क्रिकेट मैदान में बदलने पर चिंता जतायी थी जिस पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पष्ट कर दिया कि इस परिसर के तीरंदाजी मैदान को केवल पहले से बेहतर बनाया गया है.
भारत के पूर्व ओपनर और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) सहित कई दिग्गजों की चिंता पर गंभीरता के साथ सकारात्मक जवाब दिया है. दीपिका कुमारी ने यह चिंता पूर्वी दिल्ली स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को लेकर जतायी थी. दरअसल गौतम गंभीर ने एक दिन पहले ही अपने फेसबुक पेज पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि पूर्वी दिल्ली पेशेवर क्रिकेट के आयोजन के लिए तैयार है. यह लिखते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार पर विज्ञापनों को लेकर भी ताना कसा था, लेकिन दीपिका कुमारी की चिंता इसी वीडियो को लेकर जुड़ी हुई थी. बहरहाल, गौतम के जवाब और सुनिश्चित करने के बाद दीपिका कुमारी ने पूर्व ओपनर का शुक्रिया अदा किया है.More Related News