यमन में हूती विद्रोहियों को टारगेट कर अमेरिका ने किया अटैक, Tomahawk मिसाइल से ध्वस्त किए 30 ठिकाने
AajTak
इजरायल-हमास की जंग अब क्षेत्रीय लड़ाई में बदलने जा रही है. अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन यमन में एयर स्ट्राइक किया है. हूतियों के कमोबेश 30 ठिकानों को निशाना बनाया. खासतौर पर रडार सिस्टम को तबाह किया गया है, जिससे वे लाल सागर में मिसाइलें दागते हैं.
इजरायल और हमास की जंग क्षेत्रीय लड़ाई में तब्दील होने जा रही है. हमास के समर्थक हूतियों पर पिछले दो दिनों से अमेरिका एयर स्ट्राइक कर रहा है. उसने ब्रिटेन के साथ मिलकर दर्जनों बमबारी कर हूती के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. शुक्रवार के हमले में हूती के रडार सिस्टम को निशाना बनाया गया, जिसके जरिए वे लाल सागर में मिसाइलें दागते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का रुख स्पष्ट है और साफ कर चुके हैं कि वह 'लाल सागर में शिपिंग रूट की सुरक्षा' चाहते हैं.
ताजा हमलों को अकेले अमेरिकी सेना ने अंजाम दिया है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी दिए बगैर ही अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यमन में हूती के रडार सिस्टम को निशाना बनाया गया है. इसी के जरिए वे लाल सागर में लगातार मिसाइलें दाग रहे थे. इसके जवाब में शुक्रवार को अमेरिकी सेना ने यमन में हूतियों के 30 ठिकानों को निशाना बनाया. राजधानी सना में अल-दैलामी एयरबेस को भी निशाना बनाया गया है.
यूएस-यूके के हमलों के जवाब में हूती ने दागीं मिसाइलें
यूएस जॉइंट स्टाफ के डायरेक्टर लेफ्टिनंट जनरल दुगला सिम्स न बताया कि गुरुवार के एयर स्ट्राइक के जवाब में हूतियों ने एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे. हालांकि, अमेरिकी शिप पर किए गए ये हमले नाकाम रहे. इससे पहले अमेरिकी और ब्रिटिश वायु सेना ने जॉइंट ऑपरेशन में यमन की राजधानी सना और चार अन्य शहरों में 73 हूती ठिकानों को निशाना बनाया था. इस हमले में हूती के पांच लड़ाके मारे गए और अन्य छह घायल हो गए.
क्षेत्रीय लड़ाई में तब्दील हो रहा इजरायल-हमास युद्ध!
अक्टूबर 2023 में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से ही इसके क्षेत्रीय लड़ाई में तब्दील होने की आशंका बनी हुई है. मसलन, ईरान समर्थित हथियारबंद समूह लगातार इजरायल-अमेरिका को 'सबक सिखाने' की धमकियां दे रहे हैं. लेबनान से हिजबुल्ला के हमले और यमन से हूतियों के मिसाइल अटैक से खतरा और बढ़ा. इसी को रोकने के लिए अमेरिका ने यमन में एयर रेड किए. इसके बाद हूतियों ने भी अमेरिका को चेताया है कि वे चुप नहीं बैठेंगे और इसका जवाब देंगे.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.