यमन में अभिनेत्री को "अभद्रता" के लिए विद्रोहियों ने दी पाँच साल की सज़ा
BBC
यमन में एक अभिनेत्री और मॉडल को पाँच साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. मानवाधिकार संगठन इसे अनुचित बता रहे हैं.
यमन में एक अभिनेत्री और मॉडल को पाँच साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. विद्रोहियों ने उन्हें अभद्रता का दोषी ठहराया है.
20 साल की इंतिसार-अल हम्मादी ने आरोप लगाया है कि फ़रवरी में हिरासत में लिए जाने के बाद उनके साथ ज़बानी और शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया, साथ ही उनकी आँखों पर पट्टी बाँध उनसे ज़बरदस्ती दस्तख़त करवाए गए.
उनके साथ तीन और महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया था. उन्हें भी जेल की सज़ा दी गई है.
मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वाॉच ने कहा कि इस मामले में काफ़ी अनियमितता बरती गई है.
यमन के पश्चिमोत्तर हिस्से पर हूथी विद्रोहियों का क़ब्ज़ा है. उन्होंने 2015 से सरकार-समर्थक सेना के ख़िलाफ़ जंग छेड़ रखी है.
More Related News