यमन: बिना हिजाब फोटो पोस्ट की तो आतंकियों ने किया किडनैप, वर्जिनिटी टेस्ट का खतरा
AajTak
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने को लेकर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई 20-वर्षीय मॉडल का जबरन वर्जिनिटी टेस्ट कराया जा सकता है.
यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई बीस वर्षीय मॉडल यमनी इंतिसार अल-हम्मादी का वर्जिनिटी टेस्ट कराया जा सकता है. यह आशंका एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जताई है. यमनी इंतिसार अल-हम्मादी को हूती विद्रोहियों के एक समूह ने अगवा कर लिया था. Photo: Intisar al-Hammadi रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में एमनेस्टी इंटरनेशनल के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने को लेकर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई 20-वर्षीय मॉडल का जबरन वर्जिनिटी टेस्ट कराया जा सकता है. Photo: Intisar al-HammadiMore Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.