
यदि सीमा क्षेत्र में ‘अतिक्रमण’ होता है, तो भारत और चीन में संबंध सामान्य नहीं हो सकते: श्रृंगला
NDTV India
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने यहां बुधवार को कहा कि चीन (China) के साथ भारत (India) के संबंध ‘‘जटिल’’ हैं और यदि सीमावर्ती इलाकों पर ‘‘अतिक्रमण’’ होता है, तो दोनों देशों के बीच ‘‘सामान्य’’ द्विपक्षीय संबंध नहीं हो सकते. श्रृंगला ने ‘डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ रशियन मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स’ द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों बड़े एशियाई देशों के बीच संबंध सीमा की सामान्य स्थिति पर निर्भर करते हैं.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने यहां बुधवार को कहा कि चीन (China) के साथ भारत (India) के संबंध ‘‘जटिल'' हैं और यदि सीमावर्ती इलाकों पर ‘‘अतिक्रमण'' होता है, तो दोनों देशों के बीच ‘‘सामान्य'' द्विपक्षीय संबंध नहीं हो सकते. श्रृंगला ने ‘डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ रशियन मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स' द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों बड़े एशियाई देशों के बीच संबंध सीमा की सामान्य स्थिति पर निर्भर करते हैं.More Related News