यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!
ABP News
कहा तो यहां तक जाता है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) के घरवालों को जितेंद्र (Jitendra) पसंद थे. इस बीच जितेंद्र और हेमा की शादी तय कर दी गई,
बात आज इंडस्ट्री के लीजेंड्री कपल धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की, जिनसे जुड़े किस्से आज भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने वाले हैं. असल में हेमा मालिनी का नाम अपने दौर की सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें उस दौर के सभी एक्टर्स हेमा पर मरते थे इनमें राज कुमार (Raj Kumar), जितेंद्र (Jitendra) से लेकर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) तक का नाम शामिल है.
संजीव कुमार तो दो बार शादी के लिए हेमा मालिनी को प्रपोज़ भी कर चुके थे. वहीं, राज कुमार भी चाहते थे कि हेमा उनसे शादी कर लें. इन सबके बीच हेमा को जितेंद्र पसंद आ गए थे. यही नहीं, कहा तो यहां तक जाता है कि हेमा मालिनी के घरवालों को भी जितेंद्र पसंद थे. इस बीच जितेंद्र और हेमा की शादी तय कर दी गई, यह शादी मद्रास के एक नामचीन होटल में होना थी. हालांकि, यहां भी कहानी में एक ट्विस्ट था.