![यति नरसिंहानंद हरिद्वार धर्म मामले में भी गिरफ़्तार, 14 दिन की हिरासत में भेजा गया](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/01/Yati-Narsinghanand-Facebook.jpg)
यति नरसिंहानंद हरिद्वार धर्म मामले में भी गिरफ़्तार, 14 दिन की हिरासत में भेजा गया
The Wire
हरिद्वार में बीते दिसंबर महीने में आयोजित ‘धर्म संसद’ में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे भाषण देने के अलावा उनके नरसंहार का भी आह्वान किया गया था. यति नरसिंहानंद इसके आयोजक थे. इससे पहले उन्हें महिलाओं के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.
देहरादून: उत्तराखंड में हरिद्वार की एक अदालत ने हाल में ‘धर्म संसद’ का आयोजन कराने वाले कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है.
पहला मामला महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का है और दूसरा मामला ‘धर्म संसद’ में मुसलमानों के खिलाफ नफरती भाषण देने संबंधित है.
हरिद्वार पुलिस थाने के थानाध्यक्ष रकिंदर सिंह कठैत ने बताया कि नरसिंहानंद को रोशनाबाद जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 295 (ए) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना मंदिर के मुख्य पुजारी नरसिंहानंद को गंगा तट पर सर्वानंद घाट से बीते 15 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया था, जहां वह धर्म संसद मामले में एक अन्य आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में ‘सत्याग्रह’ कर रहे थे.