
यजुवेंद्र चहल को लेकर युवराज सिंह के महीनों पुराने बयान का मसला फिर उठा, हरियाणा में दर्ज हुआ नया केस
NDTV India
जून, 2020 में युवराज सिंह ने एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में रोहित शर्मा के साथ बातचीत में युजवेंद्र चहल पर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था. हिसार में इस मुद्दे पर फिर एक बार केस दर्ज कराया गया है.
आठ महीनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज़ सिंह ने एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो के दौरान युजवेंद्र चहल को लेकर 'गैरइरादतन टिप्पणी' की थी, जिसे लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था. लेकिन अब यह मामला फिर उठा है. रविवार को हरियाणा के हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट ने युवराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. केस में युवराज के खिलाफ युजवेंद्र चहल के खिलाफ 'जातिवादी टिप्पणी' करने का आरोप लगाया गया है.More Related News