
'यकीन हो गया, बिहारी क्या-क्या कर सकता है' : गांव पहुंचकर बोले UPSC टॉपर शुभम कुमार
NDTV India
UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप करने वाले बिहार के शुभम कुमार का कटिहार जिले में उनके पैतृक गांव कुमरिही में भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने मंच से सभी बच्चों को अपनी मातृभाषा के साथ सभी भाषा में दक्षता हासिल करने का सुझाव दिया
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) कटिहार जिले के कदवा पहुंचे तो उनके पैतृक गांव कुमरिही में उनका भव्य स्वागत किया गया है. स्वागत के बाद गांव के मंच से जब यूपीएससी टॉपर ने अपनी बात रखी तो मानो उन्होंने बता दिया "बिहारी और बिहारीयत क्या होता है, वैसे तो उन्होंने मंच से सभी बच्चों को अपनी मातृभाषा के साथ सभी भाषा में दक्षता हासिल करने का सुझाव दिया. साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया क्यों "एक बिहारी सब पर भारी" है. फिलहाल, देश के सबसे कठिन माने जाने वाले यूपीएससी एग्जाम में अपनी प्रतिभा के दम पर डंका बजाने वाले कटिहार के इस युवक ने वाकई साबित कर दिया एक बिहारी आखिर कैसे सब पर भारी है.