
यंग प्लेयर्स की टीमों पर क्यों भारी पड़ी 'डैडीज आर्मी'? सामने आई CSK की कामयाबी की असली वजह
Zee News
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 के पार है, लेकिन इसके बावजूद 'येलो आर्मी' यंग प्लेयर्स पर भारी पड़ी है
नई दिल्ली: 'शेर कभी बूढ़ा नहीं होता', आईपीएल 2021 का खिताब जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने ये बात पूरी तरह साबित कर दी है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की 'येलो आर्मी' (Yellow Army) ने टूर्नामेंट के सभी 'यंग ब्रिगेड' को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया.
सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) खुद 40 साल के हैं, उनकी टीम से सीजन में 633 रन रन बनाने वाले फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) 37 के हैं. अंबाती रायडू और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज भी 35 पार कर चुके हैं, आखिर क्या वजह है 'डैडीज आर्मी' यंग प्लेयर्स से भी टीमों पर भारी पड़ी? आइए इसकी वजहों पर गौर फरमाते हैं.
More Related News