यंग इंडियन दफ्तर सील, हवाला कनेक्शन से गरमाया नेशनल हेराल्ड केस, आज संसद में कांग्रेस उठाएगी मुद्दा
AajTak
National Herald Case: यंग इंडियन दफ्तर को बुधवार को ईडी ने सील कर दिया. ED के एक्शन से कांग्रेस आगबबूला है. यह मसला आज संसद में उठाया जाएगा. कांग्रेस ईडी के एक्शन और पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के खिलाफ संसद में स्थगन प्रस्ताव लाएगी.
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में चल रही ईडी की जांच अब पूछताछ के बाद एक्शन तक पहुंच गई है. मंगलवार को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद बुधवार को ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को सील कर दिया.
दफ्तर सील होते ही दिल्ली में हलचल बढ़ गई. कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. ईडी के एक्शन के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर डाली और केंद्र सरकार पर डराने का आरोप लगाया.
कांग्रेस अब इस मसले को गुरुवार को संसद में भी उठाने वाले है. उधर, ईडी ने जो नेशनल हेराल्ड से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर जो रेड की थी उसमें कुछ संदिग्ध चीजें मिलने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है इसके तार हवाला से जुड़ते दिख रहे हैं.
जानकारी मिली है कि मंगलवार को ईडी ने जो छापे मारे थे, उसमें कुछ हवाला कनेक्शन सामने आया है. अकाउंट बुक की एंट्री में कुछ संदिग्ध लेन-देना दिखा है. ये हवाला एंट्रीज कोलकाता और मुंबई में मिली हैं.
'महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन से डरी सरकार'
दूसरी तरफ कांग्रेस ईडी और पुलिस पर भड़की हुई है. बुधवार को कांग्रेस ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ईडी और पुलिस के एक्शन की निंदा की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे. तीनों ने दावा किया कि सरकार डराने की कोशिश हो रही है. भय का माहौल बनाया जा रहा है. लेकिन वे झुकेंगे नहीं. कांग्रेस ने आरोप यह भी लगाया कि पांच अगस्त को महंगाई के खिलाफ वह जो प्रदर्शन करने वाली है, उसी से डरकर सरकार के इशारे पर ईडी एक्शन ले रही है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.