
म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, मशहूर संगीतकार वनराज भाटिया का 93 साल की उम्र में निधन
NDTV India
उनका जन्म 31 मई 1924 को मुंबई में हुआ. यहीं से उन्होंने शिक्षा ली. मुंबई के एलिफिन्सटन कॉलेज से स्नातक करने के बाद भाटिया ने लंदन और पेरिस में पश्चिमी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लेने गए. वतन वापसी के बाद भाटिया विज्ञापन जगत से जुड़ गए और 6,000 विज्ञापन जिंगल के लिए काम किया.
म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार वनराज भाटिया (Vanraj Bhatia) का शुक्रवार को निधन हो गया है. भाटिया के परिवार के करीबी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 93 वर्षीय वनराज भाटिया ने अपने मुंबई स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली.More Related News