![म्यामां में रातभर रहे इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद तख्तापलट के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग](https://c.ndtvimg.com/2021-02/ilkt1j8o_armoured-vehicle-myanmar-afp_625x300_15_February_21.jpg)
म्यामां में रातभर रहे इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद तख्तापलट के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग
NDTV India
म्यामां मे रातभर इंटरनेट ब्लैकआउट की स्थिति पैदा किए जाने के बाद सोमवार को सड़कों पर सैकड़ों छात्र तख्तापलट के खिलाफ उतर आए और प्रदर्शन किया.
म्यामां के सबसे बड़े शहर यंगून में रातभर इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. AFP के एक फोटोग्राफर ने बताया कि यंगून के सड़कों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है. जानकारी है कि शहर के उत्तरी इलाके में सैकड़ों इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्र सड़कों पर उतर आए और तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया.More Related News