![म्यांमार हिंसा: भारत की चुप्पी के पीछे आख़िर क्या मजबूरी है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11E82/production/_117764337_424d7282-0130-482f-81ea-dfa0dcb83c6b.jpg)
म्यांमार हिंसा: भारत की चुप्पी के पीछे आख़िर क्या मजबूरी है?
BBC
म्यांमार में शनिवार को सेना की कार्रवाई पर औपचारिक रूप से अब तक भारत का कोई बयान सामने नहीं आया है.
म्यांमार में सैन्य प्रशासन के ख़िलाफ़ जारी विरोध प्रदर्शनों और अब तक 400 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत पर अमेरिका समेत दूसरे कई पश्चिमी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. लेकिन ऐसा लगता है कि इस मामले में भारत सरकार अब तक ख़ामोश है. म्यांमार में शनिवार को सेना की कार्रवाई पर औपचारिक रूप से अब तक भारत का कोई बयान सामने नहीं आया है. म्यांमार तख़्तापलट: सेना के 'ख़ूनी संघर्ष' में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत म्यांमार में इन लोगों को क्यों कहा जा रहा है 'फ़ॉलेन स्टार्स'? इस साल फरवरी में सैन्य तख़्तापलट के बाद से थोड़ी बहुत प्रतिक्रियाएँ आई हैं, लेकिन वो भी दबी-दबी सी. भारत की इस ख़ामोशी की वजह क्या हो सकती है?More Related News