![म्यांमार में मारे गए हिंदुओं से जुड़ा 2017 का बुलेटिन, कोलकाता का बताकर वायरल](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2Fc580858a-5205-46b5-a2f3-210cca0b696b%2FLast_year_in__6_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
म्यांमार में मारे गए हिंदुओं से जुड़ा 2017 का बुलेटिन, कोलकाता का बताकर वायरल
The Quint
Rohingyas Killing Hindus। म्यांमार में मारे गए हिंदुओं से जुड़ा बुलेटिन, कोलकाता का बता वायरल। 2017 में रोहिंग्याओं ने कई हिंदुओं को मारा था। Bulletin related to Hindus killed in Myanmar passed off as Kolkata। Rohingyas killed Hindus in 2017
मीडिया आउटलेट Zee News के बुलेटिन की एक क्लिप शेयर की जा रही है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रोहिंग्याओं ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई हिंदुओं को मार डाला और 1,000 से ज्यादा हिंदू गायब हो गए.हालांकि, हमने पाया कि ये बुलेटिन सितंबर 2017 का है. जिसमें बताया जा रहा है कि म्यांमार के रखाइन राज्य में रोहिंग्या आतंकी हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं.दावा2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे में लिखा है: 'पश्चिम बंगाल #कोलकाता के एक छोटे गांव से एक हजार हिन्दू आदमी छोटे बच्चे तथा बड़े मिला कर गायब हो गए हैं.अभी तक 45 शव बरामद किए गए हैं शांतिदूत रोहिंग्याओं ने हिंदूओं का कत्ल कर दिया,आप सेकुलरिज्म की चादर ओढ़ कर सोते रहो।सब का नम्बर आएगा। पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)फेसबुक यूजर 'Subodh Kashyap' के शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 1400 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.इस वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.इस वीडियो को कई फेसबुक यूजर्स ने शेयर किया है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने वायरल वीडियो को ध्यान से सुना और पाया कि एंकर सुधीर चौधरी रखाइन इलाके के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, न कि कोलकाता के बारे में. ये क्षेत्र म्यांमार में स्थित है. इसके बाद हमने गूगल पर 'Myanmar Hindus Zee News' कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें Zee News के यूट्यूब हैंडल पर 27 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया एक बुलेटिन मिला.वायरल हो रहे हिस्से को 38 मिनट लंबे बुलेटिन के 2 मिनट 59 सेकंड से सुना जा सकता है. इस हिस्से में म्यांमार के रखाइन राज्य में 2017 में हिंदुओं के मारे जाने की बात बोली जा रही है.रखाइन राज्य में 2017 में हुआ था नरसंहारThe Hindu में 25 सितंबर 2017 को पब्लिश AFP रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार की सेना ने रखाइन राज्य में 28 हिंदुओं के शव पाए और इसके लिए रोहिंग्या आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया.ADVERTISEMENTएएफपी ने सेना प्रमुख की वेबसाइट पर उपलब्ध एक बयान के हवाले से बताया, ''सुरक्षा से जुड़े लोगों ने रखाइन राज्य में 28 हिंदुओं के शवों का ढूंढा. इन्हें ARSA (अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी) ने निर्दयता से मारा था.BBC की एक रिपोर्ट के मुत...More Related News